आई फिर से रुत रंगीली
टेसू दहके, सरसों पीली
गाल-भाल पर रंग गुलाबी
खूब हो रही हंसी ठिठोली
गोरी सूरत हो या भोली
हो गई देखो लाल काली
इठलाती गोरी की चूनर
पल में होती रंग रंगीली
गलिन-गलिन घूमें टोली
हिलमिल सब खेलें होली
सखियाँ ढूँढ ढूँढ के हारी
राधा तो कान्हा की होली