सोमवार, 28 अप्रैल 2014

इतिहास लिख दो...


हमारे नाम ज़िन्दगी  हर सांस लिख दो,                      
रड़क रही जो सीने में वो फ़ांस लिख दो।

 मंज़िल जो हमसे अभी दूर बहुत दूर है,
ख्वाबों में मंज़िल का अहसास लिख दो।

गुंचा-ए-गुल खिला अबके इस गुलशन में,
राहे सफ़र में अपना हर ख्वाब लिख दो।

नज़्म,  ग़ज़ल, अफ़सानों की रवायत है,
वक्त भी पढे जिसे कुछ खास लिख दो।

कान में चुपके से सरसराती हवा ने कहा,                                      
इस घने अँधेरे में तुम उजास लिख दो।

याद रखे सदियों तक ये जमीं आसमां,
चलो कलम उठाओ इतिहास लिख दो।

21 टिप्‍पणियां:

  1. वाह....
    बहुत बढ़िया संध्या ...
    नज़्म, ग़ज़ल, अफ़सानों की रवायत है,
    वक्त भी पढे जिसे कुछ खास लिख दो।
    लाजवाब ग़ज़ल !!

    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. घने अँधेरे में भी कोई दीप जलाना होगा..काँटों में खिल फूलों सा मुस्काना होगा..सुंदर गजल !

    जवाब देंहटाएं
  3. वक्त भी पढ़े कुछ ख़ास लिख दो ....
    वाह ! बहुत खूब !

    जवाब देंहटाएं
  4. आशा का प्रतिबिंब झलकता है गजल में,
    ज्यों आफ़ताब नुमाया होता है फ़जल में ।
    सुरमई शाम आए तो ओझल होता है वह,
    तुलसी की चौपाईयां जाग उठती रहल में।।

    …… बहुत खूब।

    जवाब देंहटाएं
  5. हमारे नाम ज़िन्दगी हर सांस लिख दो,
    रड़क रही जो सीने में वो फ़ांस लिख दो।
    मन का हो तो अच्छा, न हो तो और भी अच्छा!! आपके चिर-परिचित अंदाज़ में लिखी भावपूर्ण रचना!!

    जवाब देंहटाएं
  6. इतिहास लिखने के लिए सच में कलम उठानी ही पड़ती है

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह!
    इसके अतिरिक्त कोई और अल्फाज लिखने
    का मन ही नही कर रहा है.

    मेरे ब्लॉग पर आपके आने का हार्दिक आभार.

    जवाब देंहटाएं
  8. 'घने अँधेरे में तुम उजास लिख दो '
    - इससे अच्छा और क्या होगा !

    जवाब देंहटाएं
  9. कान में चुपके से सरसराती हवा ने कहा,
    इस घने अँधेरे में तुम उजास लिख दो।----

    बहुत सुन्दर और प्रभावशाली गजल
    वाह बहुत खूब ---
    बधाई

    आग्रह है----
    और एक दिन

    जवाब देंहटाएं
  10. वक्‍़त भी पढ़े कुछ ख़ास लिख दो ........... नि:शब्‍द कर दिया आपने
    बेहद उम्‍द़ा गज़ल
    बधाई इस उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति के लिये

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह ... नायाब शेर बने हैं इस ग़ज़ल में ... मज़ा आ गया ...

    जवाब देंहटाएं
  12. मधुर मधुर सुन्दर सुन्दर अहसास करवाया है आपने.
    आभार संध्या जी.

    जवाब देंहटाएं
  13. कलम के हाथ में बहुत कुछ है. इसे निश्चय ही निरंतरता के साथ चलनी चाहिए.

    पहले शेर में शायद टंकण की त्रुटि रह गयी है. 'रड़क' से आपका अभिप्राय 'धड़क' होगा, ऐसा लगता है.

    जवाब देंहटाएं