मंगलवार, 12 फ़रवरी 2013

रंग बासंती …… संध्या शर्मा


महुआ महके टेसू दहके, बौराए आमों के बौर,
पीली-पीली सरसों फूली, कनेर फ़ूले हैं चहुं ओर.

सुमनों के अधरों पर फ़ाग, भ्रमरों के भी डेरे हैं,
कलियों के मनभाए हैं, सुगंधी के आवारा चोर.

बासंती वसुधा का वैभव, श्रृंगार है न्यारा न्यारा,
बहने लगी बयार बासंती, दुल्हन सी नई नकोर.

कुसुम फ़ूले हैं सपनों से, कचनार की छांव में,
सेमल भी सुर्ख हुआ है, जब हुई आज की भोर.

चलो सजना हम भी झूलें, बैठ प्रेम हिंडोले में.
चले आकाश के पार, जहां मिले  न कोई छोर.

नेह सांवरिया पाए धरती, झूम के झूमे अंबर, 
छाया रंग बसंती, मन पर चले ना कोई जोर.

26 टिप्‍पणियां:

  1. चलो सजना हम भी झूलें बैठ प्रेम हिंडोले में.
    चले आकाश के पार जहां मिले ने कोई छोर.

    बहुत बढ़िया .....अच्छा आग्रह है ....!

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर रचना के द्वारा आपने तो बसंत की बहार ला दी !!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुन्दर बसन्ती रचना बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. बासंती रंग में रंगी सुंदर रचना,,,,संध्या जी बधाई,,,

    RECENT POST... नवगीत,

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह...
    बहुत सुन्दर...
    मोहक रचना.

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  6. कविता ने मन को भी वासंती रंग में रंग दिया |उम्दा रचना |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  7. उत्कृष्ट ...बहुत सुंदर ॥मनमोहक रचना ......बहुत अच्छी लगी ...
    बधाई एवं शुभकामनायें ...संध्या जी ...

    जवाब देंहटाएं
  8. बसंत ऋतु के आगमन सी ताजातरीन मोहक रचना.... बहुत सुन्दर!

    जवाब देंहटाएं
  9. महुआ महके टेसू दहके, बौराए आमों के बौर,
    पीली-पीली सरसों फूली, कनेर फ़ूले हैं चहुं ओर.
    .........सुन्दर नवगीत, बसंत के आगमन पर

    जवाब देंहटाएं
  10. कुसुम फ़ूले हैं सपनों से, कचनार की छांव में,
    सेमल भी सुर्ख हुआ है, जब हुई आज की भोर.

    चलो सजना हम भी झूलें, बैठ प्रेम हिंडोले में.
    चले आकाश के पार, जहां मिले न कोई छोर.


    बेहतरीन


    सादर

    जवाब देंहटाएं
  11. सुन्दर प्रभाब शाली अभिब्यक्ति .आभार .


    इश्क क्या है ,आज इसकी लग गयी हमको खबर
    रफ्ता रफ्ता ढह गया, तन्हाई का अपना किला

    वक़्त भी कुछ इस तरह से आज अपने साथ है
    चाँद सूरज फूल में बस यार का चेहरा मिला

    जवाब देंहटाएं
  12. महुआ महके टेसू दहके, बौराए आमों के बौर,
    पीली-पीली सरसों फूली, कनेर फ़ूले हैं चहुं ओर.

    वाह ! बहुत सुंदर वर्णन वसंत का..

    जवाब देंहटाएं
  13. कमाल की पोस्ट.......ऋतुराज बसंत के शुभागमन पर.......बेहद सुन्दर।

    जवाब देंहटाएं
  14. ऋतुराज वसंत की मन भावन वर्णन --सुन्दर प्रस्तुति
    Latest post हे माँ वीणा वादिनी शारदे !

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत बढ़िया बासंती रंग लिए सुन्दर प्रस्तुति ...

    जवाब देंहटाएं
  16. ऋतुराज बसंत आगमन

    मन उत्साह उमंग भरे

    डूब प्रेम-सागर में सजन संग

    सजनी रह रह आहें भरे

    चहुँ ओर वातावरण प्रफुल्लित

    करने वाले ऋतुराज बसंत का

    सुन्दर चित्रण ......बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  17. कुसुम फ़ूले हैं सपनों से, कचनार की छांव में,
    सेमल भी सुर्ख हुआ है, जब हुई आज की भोर.
    वाह ... क्‍या बात है अनुपम भावों का संगम ...

    जवाब देंहटाएं
  18. सुंदर व् मोहक ...
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  19. यह वसंत ऋतुराज !
    फूली सरसों पीली-पीली
    रवि रश्मि स्वर्ण सी चमकीली
    गिर कर उन पर खेतों में भी
    भरती सुवर्ण का साज !
    यह वसंत ऋतुराज !

    जवाब देंहटाएं