भारतीय संस्कृति का महापर्व है दीपावली. असत्य से सत्य की ओर, अंधकार से प्रकाश की ओर, मृत्यु से अमरत्व की ओर जाने का त्यौहार है दीपावली. और दीपावली का अर्थ है दीपों की पंक्ति. इसे सिक्ख, बौद्ध तथा जैन धर्म के लोग भी मानते हैं.
माना जाता है, कि इस दिन अयोध्या के राजा श्री रामचंद्र अपने चौदह वर्ष के वनवास के पश्चात् वापस अयोध्या लौटे थे, और अपने परम प्रिय राजा के स्वागत में अयोध्या वासियों ने घी के दीप जलाये थे. उस दिन काली अमावस्या की यह रात दीयों की रोशनी में जगमगा उठी. तब से आज तक यह प्रकाश पर्व हर्षौल्लास से प्रति वर्ष मनाया जाता है.
दीप जलाने के पीछे भी अनेक प्रथायें व कहानियां प्रचलित हैं:-
जैसे कृष्ण भक्तिधारा के लोगों का मत है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था और हर्ष से भरी जनता ने धी के दीप जलाये.
जैन मतावलंबियों के अनुसार चौबीसवें तीर्थकर महावीर स्वामीजी का निर्वाण दिवस दिवाली को ही है.
एक पौराणिक कथा के अनुसार भगवान विष्णु ने नरसिंह रूप धारण कर हिरण्यकश्यप का वध भी इसी दिन किया था और इसी दिन समुद्रमंथन के पश्चात् श्रीलक्ष्मी व धन्वन्तरी प्रकट हुए थे.
सिक्खों के छठे गुरु हरगोबिंद सिंह जी को १६१९ में दिवाली के दिन ही रिहा किया गया था, और इसी दिन अमृतसर में १५७७ में स्वर्ण मंदिर का शिलान्यास हुआ था.
नेपालियों का नेपाल संवत में नया वर्ष शुरू होता है. महर्षि दयानंद सरस्वती ने भारतीय संस्कृति का नायक बनकर इसी दिन अजमेर के निकट अवसान लिया था. इसी तरह और भी कई घटनाये जुडी हुई हैं इस दिन से.
तो दीपकों के तेज रौशनी से प्रकाशमान अमावस की रात्रि एक चैतन्य दिवस है, आत्म चैतन्यता का दिवस. और इन्ही दीपों को लड़ियों में पिरोकर बनती है एक अनोखी दीपमालिका, जिसके प्रत्येक दीप में समायी होती है एक मनोकामना, और इन्हीं मनोकामनाओं की पूर्णता का दिवस है दिवाली.
और इन्ही दीपों में से एक दीप होता है, जो नन्हे-मुन्नों से सजे परिवार में मंगल कामनाओ के साथ सजाया जाता है एक बहन द्वारा.
एक दीप वह होता है, जो नए जीवन की महक से परिपूर्ण, एक नवविवाहिता द्वारा एक परिवार से दूसरे परिवार में लाया जाता है.
एक दीप होता है जब धरती पर जन्म लेने की ख़ुशी में किसी नन्हे बच्चे के स्वागत में जलाया जाता है. जो जिंदगी के कोरे कागज़ पर उजले अक्षरों के रूप में जगमगाकर मनुष्य को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.
एक ऐसा भी दीप होता है जिसके सहारे विरहणी अपने प्रिय की याद में अपनी पूरी जिंदगी काट देती है.
एक दीप होता है जिसकी लौ में वर-वधू पहली बार एक-दूसरे को निहारते हैं, और समझ लेते हैं एक दूसरे के मन की बातें.
और एक दीया होता है जो जीवन की सम्पूर्ण पूजा के पश्चात् प्रभु के चरणों में समर्पित किया जाता है जो खुद जलकर और दूसरों को रौशनी देकर जिंदगी की सार्थकता सिद्ध करता है.
जब इन सारे दीपों को एक कतार में संजोया जाता है, तो बन जाती है दीपावली.
तो आइये इस दीपावली पर अपने मन के अहंकार, भेद, बैर और मोह रुपी अंधकार को रौशनी में बदल दें, फिर देखिये लक्ष्मी कैसे नहीं आती आपके द्वार.
माँ महालक्ष्मी से आप सभी की समृद्धि, सम्पन्नता, सदबुद्धि, श्रीवृद्धि, सम्मान और यश की मंगल कामना करती हूँ. आप सभी को दीपावली की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनायें.
"दीया का गुण तेल है, राखे मोटी बात
दीया करता चाणना, दीया चाले साथ
---
दादू दयाल
बहुत ही बढ़िया आलेख.
जवाब देंहटाएंदीयों की कतार जो आप ने सजाई है उसका जवाब नहीं.
दीपावली के विषय में जानकारी सहित सारगर्भित लेख के बधाई।
जवाब देंहटाएंदीप पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई
दीप पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंdeepawli ki shubhkamnayen
जवाब देंहटाएंदिवाली के विभिन्न सन्दर्भों को उद्घाटित करता आपका यह आलेख तथ्यों से भरपूर और प्रासंगिक है .....आपका आभार इस प्रेरक आलेख के लिए ...!
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छा आलेख।
जवाब देंहटाएं---
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
कल 24/10/2011 को आपकी कोई पोस्ट!
नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद
दिए की महिमा बताता सुन्दर लेख ... दीपावली की शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंदीये की भांति दीप्त आलेख के लिए ढेरों शुभकामना.
जवाब देंहटाएंबहुत ही बढ़िया आलेख....
जवाब देंहटाएंसभी को परिवार सहित ..दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं
bahut sundar prastuti..
जवाब देंहटाएंDEEP PARV KEE HAARDIK SHUBHKAMNAYEN!
बढ़िया आलेख.
जवाब देंहटाएंदीपावली की हार्दिक बधाई.
ज्ञानवर्धक आलेख. दीपावली की शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंbahut jaankari mili apke lekh se. abhar..
जवाब देंहटाएंkabhi mere blog pe v aye..
बहुत सुंदर ज्ञानवर्धक आलेख...बढिया पोस्ट ,..बधाई
जवाब देंहटाएंदीपावली की शुभकामनाए....
बढिया जानकारी के साथ प्रासंगिक पोस्ट।
जवाब देंहटाएंआभार...
आपको और आपके परिवार को दीप पर्व की शुभकामनाएं....
बहुत सुंदर लेख ..... हार्दिक शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर आलेख !
जवाब देंहटाएंआपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्य को दिवाली की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें !
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
बहुत सुन्दर आलेख......
जवाब देंहटाएंआपको दीप पर्व की सपरिवार सादर शुभकामनाएं....
वाह ...बहुत बढि़या ...दीपोत्सव की शुभकामनाओं के साथ बधाई ।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर काफी कुछ नया जानने को मिला........सुन्दर पोस्ट|
जवाब देंहटाएंआपको और आपके प्रियजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें|
बहुत सुन्दर प्रस्तुति ...
जवाब देंहटाएंधनतेरस व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
दीपावली के विषय में जानकारी से भरी पोस्ट आभार
जवाब देंहटाएंदीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
बहुत ज्ञानवर्धक आलेख...दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंदीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंदीपावली की हार्दिक शुभकामनायें .... हैप्पी दिवाली ...!
जवाब देंहटाएंदीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ|
जवाब देंहटाएं**शुभ दीपावली **
जवाब देंहटाएंbehtreen post... happy diwali...
जवाब देंहटाएंआपकी अभिव्यक्ति अति सुन्दर जानकारीपूर्ण ओर भावपूर्ण है.
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार.
संध्या जी,आपके व आपके समस्त परिवार के स्वास्थ्य, सुख समृद्धि की मंगलकामना करता हूँ.दीपावली के पावन पर्व की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ.
दुआ करता हूँ कि आपके सुन्दर सद लेखन से ब्लॉग जगत हमेशा हमेशा आलोकित रहे.
आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएँ!
जवाब देंहटाएंसादर
बढ़िया प्रस्तुति शुभकामनायें आपको !
जवाब देंहटाएंआप मेरे ब्लॉग पे आये आपका में अभिनानद करता हु
दीप उत्सव स्नेह से भर दीजिये
रौशनी सब के लिये कर दीजिये।
भाव बाकी रह न पाये बैर का
भेंट में वो प्रेम आखर दीजिये।
दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाओं सहित
दिनेश पारीक
आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएँ!
जवाब देंहटाएंआपका पोस्ट अच्छा लगा । मेर नए पोस्ट पर आपका बेसब्री से इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर लेख....
जवाब देंहटाएंअच्छा हुआ जो पुरानी पोस्ट पढवाई...हमने जो नहीं पढ़ी थी :-)
आपको दीपोत्सव की शुभकामनाएँ.
सस्नेह
अनु