बुधवार, 5 अक्तूबर 2011

"काश कि फिर मर जाये रावण,..." संध्या शर्मा

हर साल जलाते हो जिसको,
हर साल जन्म ले लेता है.
कद छोटा नहीं होता जिसका,
दिनों दिन बढता जाता है.
आ जाता है रूप बदलकर, 
देखो अब भी ज़िन्दा है.
माया, मोह, अहंकार, क्रोध बन,
रहता सबके अन्दर है.
अपने अन्दर का राम जगाओ,
राम राज्य फिर वापस लाओ.
रावण की सच्चाई जानो,
मन के भीतर का रावण मारो.
रावण ने ही राम मिलाये,
हेतु वही था जो धरा पर आये.
ये सतयुग की सच्चाई है,
पर आज जहाँ पर छाई है....
"काश कि फिर मर जाये रावण,
हो जाये फिर से धरती पावन..."

विजय पर्व "विजयादशमी"  पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनायें... संध्या शर्मा
 

27 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर...विजयादशमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  2. सटीक बात ... अंदर के रावण को मारना होगा ...

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही प्रेरणा दायक विचार !!!
    विजय पर्व "विजयादशमी" पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनायें..

    जवाब देंहटाएं
  4. काश यह सच हो जाये , बहुत सुंदर रचना ,आभार

    जवाब देंहटाएं
  5. बढिया प्रस्‍तुति.....
    अब तक रामायण की करोडों प्रतियां छप चुकी हैं और बिक चुकी हैं पर अफसोस कि दूसरा राम पैदा नहीं हुआ.. पर रावणों की संख्‍या बढती ही जा रही है.....
    असत्‍य पर सत्‍य की जीत के पर्व दशहरा की शुभकामनाएं.....

    जवाब देंहटाएं
  6. रावण जुग जुग की सच्चाई है

    विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  7. बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए रावण को ख़त्म होना ही चाहिए. अतिसुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  8. काश कि ऐसा हो जाए !
    विजयदशमी की बहुत शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही प्रेरणा दायक विचार|
    विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  10. रावण क्यूँ जले ? कभी जल भी नहीं सकेगा रावण , क्योंकि उसने एक दृश्य उपस्थित किया था सत्य का - रावण ने सीता के साथ कुछ भी नहीं किया - उसने तो बस परोक्ष का सत्य सामने किया
    कुछ तो परिवर्तन लाओ युवा क़दमों - रावण क्या सच में बुराई का प्रतीक है? यदि यह सत्य होता तो खुद के नाश यज्ञ की पूजा वह खुद नहीं संपन्न करवाता !

    जवाब देंहटाएं
  11. विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।


    सादर

    जवाब देंहटाएं
  12. रामे चित्तलयति भवतु भो राम मामुद्धर!!

    विजय-पर्व की मंगलकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  13. mam sab ravan dhire dhire mare hi jayenge jab inke paap ka ghada bhar jayega..
    achi rachna..
    jai hind jai bharat

    जवाब देंहटाएं
  14. बढ़िया प्रस्तुति...
    विजयादशमी की सादर बधाइयां...

    जवाब देंहटाएं
  15. रावन तो तब मरे ,जब अपने अन्दर राम जागृत करें
    सुन्दर अभिव्यक्ति .साधुवाद जी

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत सुन्दर और सटीक रचना लिखा है आपने ! बेहतरीन प्रस्तुती!
    आपको एवं आपके परिवार को दशहरे की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत ही अच्छा पोस्ट । आपका मेरे पोस्ट पर इंतजार रहेगा ।
    धन्यवाद ।.

    जवाब देंहटाएं
  18. सुंदर रचना.

    हार्दिक शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  19. काश की मर जाए रावण हमेशा-हमेशा के लिए...आपकी वाणी और हम सब की आकांक्षा पूर्ण हो. शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  20. लाजवाब प्रस्तुती.
    आपको एवं आपके परिवार को दशहरे की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें .

    जवाब देंहटाएं
  21. सार्थक चिंतन,सुंदर अभिव्यक्ति .शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत रावण पैदा हो चुके हैं संध्या जी !
    आसानी से नहीं मरने वाले ....
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  23. सुन्दर और सटीक प्रस्तुती!
    देर से ही सही
    दशहरे की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें ......!

    जवाब देंहटाएं