सोमवार, 2 फ़रवरी 2015

आंखर चाय...


शब्दों की भीनी मिठास
भावों की महक को
जब शृंगार के जल में
व्याकरणी दूध खौलाकर
डबकाते होगें कुछ देर
तो कविता सी 
बनती होगी चाय उनकी
ताज़गी से भरपूर  
दार्जलिंगी गमक लिए
महकते शब्दों को 
जायकेदार ख़ुश्बू संग
खूब खौलाते हैं 
बड़ी शिद्दत से वो 
जैसे चाय नही पक रही 
कोई कविता उबल रही हो
उबलेगी, खौलेगी, छनेगी 
फ़िर प्रस्तुत की जाएगी 
प्यालियों रकाबियों में \
किताबों की तरह
व्यवस्था परिवर्तन के लिए
क्रांति का उद्घोष करती...

9 टिप्‍पणियां:

  1. रोचक ....

    अलग ढंग से अभिव्यक्त सुन्दर भाव

    जवाब देंहटाएं
  2. मंथनोपरांत उतपन्न विचार कसौटी की कड़ाही में पक कर पुष्ट होते हैं। सुंदर कविता।

    जवाब देंहटाएं
  3. कविता सी इस चाय को पीकर उमग गया है मन...उत्साह से..आभार !

    जवाब देंहटाएं
  4. कई बड़ी बड़ी क्रांतियाँ चाय के इर्द-गिर्द ही उबाल में आई होंगी ...
    अच्छी रचना है ...

    जवाब देंहटाएं
  5. इसकी महक साँसों में उतर रही है .

    जवाब देंहटाएं
  6. कोई कविता उबल रही हो
    उबलेगी, खौलेगी, छनेगी
    फ़िर प्रस्तुत की जाएगी
    प्यालियों रकाबियों में \
    किताबों की तरह
    बढ़िया एहसासात को संजोये हैं ये चंद पंक्तियाँ :)

    जवाब देंहटाएं