गुरुवार, 23 जून 2011
शनिवार, 11 जून 2011
हम एक गीत गुनगुनाते हैं........ संध्या शर्मा

हम तो गलियां भी भूल जाते हैं.
उनकी यादों का सहारा लेकर,
अपनी तनहाइयाँ सजाते हैं.
जिनको समंदर डुबो नहीं सकता,
एक प्याले में डूब जाते हैं.
दाद देते हैं मेरे गीतों की,
क्या करें हम भी मुस्कुराते हैं.
कोई हमदर्द अब नहीं मिलता,
सब के सब घाव ही दिखाते हैं.
दर्द सीने में जब भी उठता है,
हम एक गीत गुनगुनाते हैं.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)