गुरुवार, 31 जुलाई 2014

सुने कविता: रंगमंच... संध्या शर्मा

यह कविता तो पुनः पोस्ट की है हमने, इसलिए इसे आप पहले भी पढ़ चुके हैं. अब सुनिए हमारी  आवाज़ में :) (पहली बार कोशिश की है)

करती हूँ अभिनय 
आती हूँ रंगमंच पर प्रतिदिन
भूमिका पूरी नहीं होती
हर बार ओढ़ती हूँ नया चरित्र
सजाती, संवारती हूँ
गढ़ती हूँ खुद को
रम जाती हूँ रज कर
कि खो जाये "मुझमे"
"मैं" कहीं.... 
अब तो हो गई है आदत 
किरदार निभाने क़ी
हर आकार में ढल जाती हूँ 
पानी सी.....
पहचान खोकर शायद 
पा सकूँ खुद को
समंदर में सीप तो बहुत मिल जाते हैं
सीप में मोती हर किसी को नहीं मिलता.    
कविता सुनने के लिए प्लेयर को प्ले करें

14 टिप्‍पणियां:

  1. हर दिन एक नया कीरदर जीना ही जिंदगी है |
    नई पोस्ट माँ है धरती !

    जवाब देंहटाएं
  2. हर किसी को अपनी भूमिका निभानी होती है इस दुनिया के रंगमंच में ..
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  3. खुबसूरत आवाज में उम्दा अभिव्यक्ति
    हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बढ़िया , आवाज़ और शब्द दोनों प्रभावी

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह ... आवाज़ और कविता दोनों दमदार ...
    बहुत बहुत शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं
  6. मण की गहताईयोन से निकली अभिव्यक्ति बधा ई

    जवाब देंहटाएं
  7. कविता सुन नही पाई पर कविता सुंदर है.

    जवाब देंहटाएं