पेज

शनिवार, 13 जनवरी 2024

हम सदा रहेंगे...

 उस दिन....!

जब ना हम होंगे ना तुम

तब भी मिलेंगे 

अपनी कविताओं में

हम तुम 

धरती आकाश होंगे

चांद सूरज होंगे

बारिश भी होगी

बसंत भी आएगा

नदियां, झरने, पंछी

झाड़-पेड़ , पहाड़ होंगे

यह होने का क्रम

चलता रहेगा

और इसी तरह

हम थे

हम हैं 

हम सदा रहेंगे...

____संध्या शर्मा ____



4 टिप्‍पणियां: