पेज

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2012

मुझे डर है... संध्या शर्मा

दरअसल मैं रेगिस्तान में ही पैदा हुई हूँ 
और तुम
ले जा रहे हो मुझे सागर में
मुझे प्यास नहीं कोई चाह नहीं
हाँ डर है...!
कहीं सागर निगल न ले
मेरे अस्तित्व को

ध्यान से देखो मुझे मैं तो पत्थर हूँ
और तुम
ले जा रहे हो मुझे हिमशिखर पर
पारस बनने की चाह नहीं
हाँ डर है 
कहीं पिघल ना जाऊं 
मोम बनकर...!

मैं तो एक बूँद हूँ, नन्ही सी ओस की
और तुम
बनाना चाहते हो बदली
नहीं घिरना चाहती झूमकर
हाँ डर है
कहीं बरस ना जाऊं
और समा जाऊं धरती में हमेशा के लिए...! 
 


 
 
 

26 टिप्‍पणियां:

  1. अस्तिव के खोने का डर!!!

    अदभुद भावाव्यक्ति..
    सुन्दर रचना.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर सार्थक प्रस्तुति। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. अस्तित्व से परे होने में डर लगता है

    जवाब देंहटाएं
  4. अपने आप क्यों खो दे ..... ? गहरी अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  5. मिटा दे अपनी हस्ती को गर कुछ मर्तबा चाहिए
    कि दाना खाक में मिलकर,गुले-गुलजार होता है।

    जवाब देंहटाएं
  6. सुंदर प्रस्‍तुति।
    अपने अस्तित्‍व की लडाई लडती रचना।

    जवाब देंहटाएं
  7. सुन्दर रचना.सार्थक प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  8. ध्यान से देखो मुझे मैं तो पत्थर हूँ
    और तुम
    ले जा रहे हो मुझे हिमशिखर पर.........

    अपने यहाँ पत्थर ही पूजे जाते हैं ...बात विश्वास और आस की हैं ...उम्मीद रखे अपने वजूद पर ...आभार

    जवाब देंहटाएं
  9. ये डर ही हमें हर हाल में जिन्दा भी रखता है .. अति सुन्दर..

    जवाब देंहटाएं
  10. बिलकुल ताजे बिम्बों ,प्रतीकों के साथ लिखी अच्छी कविता |संध्या जी बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत ही बढि़या भाव संयोजन ।

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह....सुन्दर शब्दों में गहन अभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  13. अपने अस्तित्व से दूर जाने में सच में डर लगता है..सुंदर अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही गहरी और भावपूर्ण अभिवयक्ति.........

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सुन्दर रचना, ख़ूबसूरत भावाभिव्यक्ति , बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  16. सुन्दर रचना , मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है|

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत खूबसूरत शब्दों में पिरोई गई रचना सुन्दर शब्द संयोजन |

    जवाब देंहटाएं
  18. सुंदर कविता
    मैं तो एक बूँद हूँ, नन्ही सी ओस कीऔर तुमबनाना चाहते हो बदलीनहीं घिरना चाहती झूमकरहाँ डर हैकहीं बरस ना जाऊं
    संध्या जी बेहद ख़ूबसूरती से अलफ़ाज़ दिए है

    जवाब देंहटाएं
  19. मैं तो एक बूँद हूँ, नन्ही सी ओस की
    और तुम
    बनाना चाहते हो बदली
    नहीं घिरना चाहती झूमकर
    हाँ डर है
    कहीं बरस ना जाऊं
    और समा जाऊं धरती में हमेशा के लिए...!
    Wah! Kya likha hai!

    जवाब देंहटाएं
  20. अस्तिव के खोने का डर... सुन्दर शब्दों में गहन अभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं