पेज

शनिवार, 31 दिसंबर 2016

आकांक्षा...संध्या शर्मा

आने वाला वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो इसी कामना के साथ आप सभी को सहपरिवार नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ...

ओ अम्बर!
मैंने कभी नहीं  चाहा 
तुम्हारी ऊंचाईयों को छूना 
हमेशा डूबना चाहा 
तुम्हारे विस्तार में
बस इतनी चाहत है 
जड़े रहें चांद-सितारे
दामन में तुम्हारे 
सागर भी आकर 
चरण तुम्हारे पखारे 
और मैं 
पलकें बंद करके 
डूबी रहूँ
प्रीत की गहराईयों में ....

6 टिप्‍पणियां:

  1. अम्बर तो सभी का है साझा ... पर प्रीत मिल जाए तो जीवन सज जाता है ...
    नव वर्ष मंगलमय हो ...

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर भावपूर्ण प्रार्थना..

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर ...
    नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर शब्द रचना
    नव बर्ष की शुभकामनाएं
    http://savanxxx.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह बहुत सुन्दर -------और मैं
    पलकें बंद करके
    डूबी रहूँ
    प्रीत की गहराईयों में ...

    जवाब देंहटाएं