पेज

शुक्रवार, 23 मई 2014

गौधूली वेला...

कोई आदि - अंत
नही होता जीवन का
हर हाल में
ज़ारी रहता है सफ़र
रुक-रुक कर शनै: शनै:
अब इच्छा है लौटने की
हो सकता है कुछ
बदलाव हो मुझमे
तो हैरान न होना
स्वीकारा है मैंने
प्रकृति का नियम
तुम भी मुझे 
ऐसे ही स्वीकारना
उस पुष्प की तरह
भले बदला हो
जिसका स्वरुप
खुशबू वही होगी
बस तुम अपनी
दृष्टी में रखना
वही विश्वास
गौधूली वेला में
जो अब तक
मेरी पहचान रहें हैं...

15 टिप्‍पणियां:

  1. हर रूप में स्वीकार्यता बनी रहे ..... गहरी बात

    जवाब देंहटाएं
  2. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन डबल ट्रबल - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  3. बस तुम अपनी
    दृष्टी में रखना
    वही विश्वास
    गौधूली वेला में
    जो अब तक
    मेरी पहचान रहें हैं...

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहतरीन रचना …गीता में उद्धृत "आत्मा न मरती है न जिंदा होती है, केवल अपना स्वरूप बदलती है का सुंदर चित्रण …गोधूली बेला में चारागाह से लौटते हुए गायों के माध्यम से …

    जवाब देंहटाएं
  5. इस गौधुली की वेला में सभी को जाना है ... फिर से नए रूप में आने को ...
    गहरा अर्थ समेटे भाव है रचना के ...

    जवाब देंहटाएं
  6. समय के साथ सब बदले , मगर मूल चेतना शुद्ध भाव से उसे ही ग्रहण करे जो सत्य चित्त है !
    भावपूर्ण अभिव्यक्ति !

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह !!
    गोधुली वेला बड़े अरसे बाद पढ़ा ! आभार और मंगलकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  8. कोमल भाव से कोमल कविता बनती है

    जवाब देंहटाएं
  9. ह्रदय के तार जब तक जुड़े होते हैं, कहाँ किसी परिवर्तन के वश में होता है कोई भ्रम पैदा कर दे. सुन्दर भाव.

    जवाब देंहटाएं
  10. अनुपम भ्‍ााव संयोजन .... बहुत ही अच्‍छी रचना

    जवाब देंहटाएं