पेज

रविवार, 23 दिसंबर 2012

अंतर्द्वंद...संध्या शर्मा


क्या बताओगे 
आने वाली पीढ़ी को
कि
सिर्फ दिमाग लेकर ही
पैदा हुआ था
आज का इंसान
दिल नहीं था
इसके पास
निज स्वार्थ के आगे
मानवता भी भूला
द्वंद्व है मन के अंदर
सच कहूं तो
अपनी हालत पर
दया से ज्यादा
गुस्सा आता है
जो आज
अपने आप से ही
मुंह छुपाता
फिर रहा हो
जो खुद को
निरन्तर छल रहा हो
जिसके पास
आज के लिए जवाब न हो
कल को क्या जवाब दे पायेगा....

26 टिप्‍पणियां:

  1. जो खुद को
    निरन्तर छल रहा हो
    जिसके पास
    आज के लिए जवाब न हो
    कल को क्या जवाब दे पायेगा....

    ...बहुत सटीक प्रश्न...बहुत सुन्दर..

    जवाब देंहटाएं
  2. अंत:करण की चीख को दबाते हैं ..
    क्‍या जबाब देंगे ऐसे लोग ??

    जवाब देंहटाएं
  3. सही प्रश्न उठाये है आपने
    आज को जवाब नहीं दे सकते तो कल
    को क्या जवाब देंगे..

    जवाब देंहटाएं
  4. आज के लिए जवाब न हो
    कल को क्या जवाब दे पायेगा....सटीक प्रश्न,,,

    recent post : समाधान समस्याओं का,

    जवाब देंहटाएं
  5. जो आज
    अपने आप से ही
    मुंह छुपाता
    फिर रहा हो
    जो खुद को
    निरन्तर छल रहा हो
    जिसके पास
    आज के लिए जवाब न हो
    कल को क्या जवाब दे पायेगा....

    सच कहा आपने

    जवाब देंहटाएं
  6. वाकई.....
    असहाय और निरुत्तर हैं....

    सशक्त अभिव्यक्ति.
    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  7. संध्या दी सत्य कि ऐसी घटना घटित हुई है जिसने भीतर तक झकझोर दिया है, आपने जो आक्रोश व्यक्त किया है वो लाजमी है.

    जो खुद को
    निरन्तर छल रहा हो
    जिसके पास
    आज के लिए जवाब न हो
    कल को क्या जवाब दे पायेगा....

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत संवेदनशील ह्रदय को झकझोर देनेवाली कविता .

    जवाब देंहटाएं
  9. जिसके पास
    आज के लिए जवाब न हो
    कल को क्या जवाब दे पायेगा....

    बिलकुल सच...और चिंताजनक...

    जवाब देंहटाएं
  10. हर चीज़ को दिमाग से देखने की आदत ... प्रेक्टिकल होने की आदत ... सच है दिल की कमी होती जारही है आज सब जगह ...

    जवाब देंहटाएं
  11. फिर भी एक उम्मीद की किरण कायम है ..

    जवाब देंहटाएं
  12. क्या बता सकोगे आपने आगत से अपना हर सच

    जवाब देंहटाएं
  13. बिलकुल सही प्रश्न उठाया आपने।


    सादर

    जवाब देंहटाएं
  14. यकीनन बौद्धिकता की बाढ़ में भावनाएं तो मरी हुई ही लगती है..
    सुंदर रचना।।।

    जवाब देंहटाएं
  15. सुदृढ़ ...सार्थक अभिव्यक्ति ....

    जवाब देंहटाएं
  16. "जिसके पास
    आज के लिए जवाब न हो
    कल को क्या जवाब दे पायेगा...."
    बहुत सुन्दर .

    जवाब देंहटाएं
  17. संध्या जी आपकी इस रचना को कविता मंच पर साँझ किया
    गया है

    संजय भास्कर
    कविता मंच
    http://kavita-manch.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं