पेज

शनिवार, 14 जुलाई 2012

वरदान... संध्या शर्मा

आज अचानक 
वट - वृक्ष बोल पड़ा
सुनो कुछ कहना चाहता हूँ
अनंत काल से खड़ा हूँ
एक ही जगह, तुम्हारे बांधे
कच्चे सूत्रों के बंधन से बंधा 
मजबूती से पाँव जमाये
जब सावित्री ने यमराज से
पतिप्राण वापस पाए थे
तब से....
तभी से साक्षी रहा हूँ
तुम्हारे व्रत का
अखंड सौभाग्य के वरदान का
देवियों....!
अब बूढा हो चुका हूँ मैं
बस मेरे लिए इतना करना
इस बार की पूजा में
यमराज से एक वरदान मांगना
मेरी बरसों की तपस्या के बदले
मेरे लिए भी जीवन दान मांगना
खूब थक गया हूँ
खड़े-खड़े
नहीं तो मैं भी सो जाऊंगा
धरती से पीठ टिकाकर
अनंत निद्रा में
बोलो...
करोगी ना मेरे लिए इतना...?

24 टिप्‍पणियां:

  1. वाह बहुत सुन्दर प्रस्तुति...
    नहीं तो मैं भी सो जाऊंगा
    धरती से पीठ टिकाकर
    अनंत निद्रा में
    बोलो...
    करोगी ना मेरे लिए इतना...?

    जवाब देंहटाएं
  2. कच्चे सूत्रों के बंधन से बंधा
    मजबूती से पाँव जमाये
    जब सावित्री ने यमराज से
    पतिप्राण वापस पाए थे .....वाह: बहुत सुन्दर लिखा है संध्या जी.

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही सूक्ष्म अवलोकन एवं बेहतरीन प्रस्तुति, बहुत अच्छी लगी!

    जवाब देंहटाएं
  5. मेरी बरसों की तपस्या के बदले
    मेरे लिए भी जीवन दान मांगना
    खूब थक गया हूँ
    खड़े-खड़े
    रचना की जितनी तारीफ की जाय कम है....संध्या जी

    जवाब देंहटाएं
  6. इस बार की पूजा में
    यमराज से एक वरदान मांगना
    मेरी बरसों की तपस्या के बदले
    मेरे लिए भी जीवन दान मांगना... श्रेष्ठ विचार

    जवाब देंहटाएं
  7. इस बार की पूजा में
    यमराज से एक वरदान मांगना
    मेरी बरसों की तपस्या के बदले
    मेरे लिए भी जीवन दान मांगना...
    बहुत बढ़िया कहा है आपने...
    उत्कृष्ट रचना...
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  8. Very Good...
    Nice ...
    Bargad ke man ki bat samjhane ki liye ...
    Dhanyabad...

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुन्दर संध्या जी....
    जिसने सदा दिया ही है वो आज कुछ मांग रहा है.....
    सुन्दर भावाव्यक्ति...
    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  10. तब से....
    तभी से साक्षी रहा हूँ
    तुम्हारे व्रत का
    अखंड सौभाग्य के वरदान का

    सुन्दर भावाव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं
  11. जीवन दान अवश्य ही माँगा जाना चाहिए तब तो वो सदा गवाह बना रहेगा...सुन्दर भाव..

    जवाब देंहटाएं
  12. मेरी बरसों की तपस्या के बदले
    मेरे लिए भी जीवन दान मांगना
    खूब थक गया हूँ


    kabil-e-tareef:)

    जवाब देंहटाएं
  13. जब सावित्री ने यमराज से
    पतिप्राण वापस पाए थे
    तब से....
    .....सुन्दर भावाव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  14. जन्मो- जन्मो के गवाही के बदले एक छोटी सी इच्छा . हक़ तो बनता है .सुँदर

    जवाब देंहटाएं
  15. बरगद प्रतीक है दीर्ध जीवन का, दीर्घ जीवन सांसारिक ज्ञान का सागर है। सांसारिक ज्ञान ही जीवन में काम आता है। कितने भी झंझावात आएं, विपरीत मौसम आएं, बरगद अडिग रहता है सती की प्रतिज्ञा की तरह।

    जवाब देंहटाएं
  16. वट वृक्ष की पीड़ा कों शब्दों के माध्यम से लिखा है ... गहरी बात लिखी है .... लाजवाब रचना...

    जवाब देंहटाएं
  17. वट वृक्ष की वेदना को दिखाती, गहन भाव लिए सुंदर सी रचना ....!!

    जवाब देंहटाएं
  18. वट वृक्ष की पुकार तो सही है। अब हमें और वट वृक्ष लगाने चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत ही सुन्दर लगी ये पोस्ट।

    जवाब देंहटाएं
  20. गहन भाव लिए सशक्‍त लेखन ... आभार

    जवाब देंहटाएं
  21. तब से....
    तभी से साक्षी रहा हूँ
    तुम्हारे व्रत का
    अखंड सौभाग्य के वरदान का
    देवियों....!
    अब बूढा हो चुका हूँ मैं ........बेहद खूबसूरत शब्द रचना ..............वाह बहुत खूब ...तभी तो अपनी जिंदगी का हिस्सा सा लगता हैं ये वाट वृक्ष ...अपनों सा इसने हमको संभाला हैं ...और अब इसकी देखभाल का जिम्मा भी तो हम लोगो का ही बनता हैं ...

    जवाब देंहटाएं